बड़े घरानों की बातें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चित होती रहती हैं जिनमें से हरियाणा के हिसार आदमपुर हलके से विधायक भव्य बिश्नोई व पारी बिश्नोई की सोशल मीडिया पर चर्चाएं जोरों पर है। सूत्रों की माने तो भव्य बिश्नोई व परी बिश्नोई की सगाई हो गई है। बिश्नोई परिवार के मीडिया एडवाजर मोहित का कहना है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। इनकी सगाई में कितना सच है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा ।

भव्य बिश्नोई का जीवन परिचय

भव्य बिश्नोई का जन्म एक बड़े राजनीतिक घराने में हुआ है । उनको राजनीति विरासत में मिली है । भव्य बिश्नोई के दादा भजन लाल बिश्नोई हरियाणा के लंबे समय सीएम रहे तथा उनके पिता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से एमएलए व हिसार से सांसद रह चुके है। इनके साथ-साथ वे काफी बड़े पदों पर भी रहे हैं कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में हरियाणा में एक पार्टी बनाई जिनका जिसका नाम हरियाणा जनहित कांग्रेस बीएल था। हरियाणा जनहित कांग्रेस के बाद कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस में दोबारा चल गए कुलदीप बिश्नोई फिलहाल भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी में है और उनके बेटे भव्य बिश्नोई भारतीय जनता पार्टी से आदमपुर में बाय इलेक्शन जीता है।
परी बिश्नोई का जीवन परिचय

परी बिश्नोई फिलहाल आईएएस अफसर है उनका जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ था उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील हैं और उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में जीआरएफ थाना अधिकारी हैं आप सोच सकते हैं कि उनको बचपन से ही घर में पढ़ाई का माहौल मिला। लेकिन एक आईएएस बनने का सफर इतना आसान नहीं था। इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है जो उन्होंने बखूबी की।
About The Author














