हरियाणा में हिसार के बरवाला चुंगी के पास रोडवेज की बस के नीचे आने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति बस के अगली खिड़की पर लटका हुआ था इस दौरान हाथ छूट गए और वह गिरकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजवा दिया। मृतक सुलखनी गांव का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार सुलखनी गांव का 57 वर्षीय राजेंद्र उर्फ कालू गांव में किरयाणे की दुकान चलाता था वह दवाई लेने के लिए हिसार आया हुआ था। शाम को वापिस रोड़वेज बस से घर जा रहा था। इस दौरान बस में काफी भीड़ थी। जब बस बरवाला चुंगी के पास पहुंची इस दौरान खिड़की पर लटके हुए राजेंद्र का हाथ छूट गया और वह बस से नीचे गिर गया। राजेंद्र बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई।
About The Author














