हरियाणा के हिसार में एडीजीपी श्रीकांत जाधव, हिसार मंडल, हिसार, के निर्देशन में उनकी स्पेशल टीम ने डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एफसी कॉलेज रोड, नजदीक पारिजात चौक हिसार पर अनैतिक कार्य में लिप्त होने की सूचना पर कॉफी कैफे सेंटर पर एकाएक छापामारी की । छापामारी के दौरान कुछ लोगों को मौके पर संदिग्ध हालात मे काबू किया व पूछताछ की गई । पूछताछ व निरीक्षण करने पर पाया की इस कैफे में खाने पीने के लिए कुछ नहीं था, युवाओं को पथभ्रष्ट करने व अनैतिक गतिविधियां यहां काफी दिनो से चलाई जा रही थी ।

स्पेशल टीम ने थाना शहर पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया । पुलिस टीम के द्वारा कैफे के मैनेजर सहित 05 लड़के व 1 लड़की को हिरासत में लिया। विशेष टीम की एकाएक कार्यवाही के दौरान कैफे संचालकों व कर्मचारियों को सभलने का अवसर नहीं मिला व सभी को मौके पर काबु किया गया।
सेंटर के मालिक को भी इस मामले मे तलब किया जा रहा है, व उसकी जिम्मेदारी भी तयकर उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
एडीजीपी हिसार मंडल के निर्देशन मे उनकी टीम द्वारा हिसार मंडल के शहरों में स्पा सेंटरों व कैफे सेंटर की आड़ मे अनैतिक कार्य करने वालों व युवाओं को पथभ्रष्ट करने वालो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
हिसार मे 11 मार्च को होटल फिरोजा मे हॉट स्टोन स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई, दिनांक 14 मार्च को थ्री डेज स्पा सेंटर हिसार पर छापेमारी की गई, 14 मार्च को ही काजल होटल नारनौद, हांसी मे रेड की गई, दिनांक 19 मार्च को जींद मे पटियाला चौक के समीप छापामारी करके देह व्यापार करने वालों का भांडाफोड किया गया।
इसके अलावा जिला फतेहाबाद व सिरसा मे भी अनैतिक गतिविधियों मे शामिल सैटरो कैफे हाउस पर पुलिस की नजर है। एडीजीपी हिसार मंडल के सख्त निर्देशों की पालना में हिसार मंडल पुलिस ऐसे ठीकानो पर मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है व कार्रवाई की जा रही है।
About The Author














