हरियाणा में हिसार के डीसी उत्तम सिंह ने हाल ही में हुई बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी गत दो-तीन दिनों के दौरान जिले में बारिश/ ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई फसलों का शीघ्रता से आंकलन करने के निर्देश दिए ।

डीसी ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में राजस्व विभाग के वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुरूप अधिकारीयों को संबंधित क्षेत्रों में मौके पर जाकर रबी फसलों कि बारिश/ ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट पूर्ण पारदर्शिता व गंभीरता से तैयार करने की हिदायत दी।

उन्होंने ज़िले के गांव खेड़ी जालब, पाली, राखी गढ़ी तथा गामड़ा क्षेत्र में गेहूं – सरसों इत्यादि फसलों को देखा और वहां के किसानों से भी बातचीत कर प्रतिक्रिया ली। इस अवसर पर नारनौद के एसडीएम विकास यादव सहित राजस्व विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
About The Author














