मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 25 मार्च को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए नगराधीश राजेश खोथ ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 11 बजे ऑडिटोरियम सभागार में शक्ति केंद्र प्रमुखों की कार्यशाला को संबोधित करेगें। इससे पूर्व वे विश्वविद्यालय फैकल्टी हाऊस में पुलिस, नगर निगम, अतिरिक्त उपायुक्त, विकास एवं पंचायत, राजस्व, सिंचाई, काडा, लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली निगम, डीएफएससी तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दृष्टिगत जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल सिंह तथा बरवाला के एसडीएम अशवीर नैन को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है
About The Author














