एडीजीपी की स्पेशल टीम ने बिहार सरकार की मोहर लगे रेबिज के 496 टीकों सहित युवक को किया काबू
कोरियर से हरियाणा मंगवाए टीके पंजाब में करने थे सप्लाई
हरियाणा के हिसार में एडीजीपी की स्पेशल टीम ने हिसार में आज कार्रवाई करते हुए पारिजात चौक से एक युवक के कब्जे से रेबिज के टीके बरामद किए हैं जिन पर बिहार सरकार की मोहर लगी हुई है जो कि अवैध रूप से पंजाब में सप्लाई किए जाने थे। पुलिस ने युवक को टीकों व स्कूटी सहित काबू किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एडीजीपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक स्कूटी पर काफी संख्या में रेबिज के टीके लेकर आया है जिन पर नोट फॉर सेल लिखा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर युवक को पारिजात चौक से काबू कर लिया। आरोपी युवक की पहचान मोठ लोहारी निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के कब्जे से लगभग 496 टीके रेबिज के बरामद किए वहीं काफी संख्या में स्टीकर भी बरामद किए हैं जिन पर 6900 रुपए मूल्य अंकित है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नोट फॉर सेल लिखे ये टीके कोरियर द्वारा बिहार से हरियाणा मंगवाए गए हैं जिन पर बिहार सरकार की मोहर लगी है। इन टीकों को पंजाब में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी युवक को काबू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीकों सहित युवक को किया काबू
कोरियर से हरियाणा मंगवाए टीके पंजाब में करने थे सप्लाई
सिटी पल्स न्यूज, हिसार। एडीजीपी की स्पेशल टीम ने हिसार में आज कार्रवाई करते हुए पारिजात चौक से एक युवक के कब्जे से रेबिज के टीके बरामद किए हैं जिन पर बिहार सरकार की मोहर लगी हुई है जो कि अवैध रूप से पंजाब में सप्लाई किए जाने थे। पुलिस ने युवक को टीकों व स्कूटी सहित काबू किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एडीजीपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक स्कूटी पर काफी संख्या में रेबिज के टीके लेकर आया है जिन पर नोट फॉर सेल लिखा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर युवक को पारिजात चौक से काबू कर लिया। आरोपी युवक की पहचान मोठ लोहारी निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के कब्जे से लगभग 496 टीके रेबिज के बरामद किए वहीं काफी संख्या में स्टीकर भी बरामद किए हैं जिन पर 6900 रुपए मूल्य अंकित है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नोट फॉर सेल लिखे ये टीके कोरियर द्वारा बिहार से हरियाणा मंगवाए गए हैं जिन पर बिहार सरकार की मोहर लगी है। इन टीकों को पंजाब में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी युवक को काबू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
About The Author














