हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत टीजीटी/पीजीटी को 2 दिसम्बर 2022 को शॉर्टलिस्टेड हुए कैंडिडेट्स को लगभग चार माह होने के बाद भी अभी तक ज्वाइनिंग लैटर न मिलने पर रोष जताया है। इन टीचरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजकर अपना दुखड़ा रोया है कि उन्हें ज्वाईनिंग करवाई जाए ताकि वे अपना रोजगार कर सकें।
गांव बुगाना की अल्पना जिसे 2 दिसम्बर 2022 को स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फोन करके जॉब मिलने की बधाई दी थी। इसके साढ़े तीन माह बीतने के बाद ज्वाईनिंग न मिलने पर अल्पना ने मुख्यमंत्री के 12 मार्च को जीजेयू में आने पर उनसे मुलाकात करके ज्वाईनिंग अभी तक न मिलने की शिकायत की थी। इसी समस्या को लेकर अन्य अध्यापक भी मुख्यमंत्री से मिले थे। मुख्यमंत्री ने सभी के मोबाइल नम्बर लिये थे किंतु 15 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

याद रहे हरियाणा भर से इन अध्यापकों की संख्या 2069 है। अकेले हिसार में लगभग 250 कैंडिडेट्स हैं। इनमें शामिल रेमन, सुषमा, सतीश, अल्पना, अमित, मनीष, सुरेन्द्र आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 2 दिसम्बर 2022 को सभी 2069 सदस्यों को टीजीटी/पीजीटी के पास शॉर्टलिस्टेड मैसेज भेजे थे और जल्दी ही ज्वाइनिंग की बात बोली थी। लगभग चार माह का समय बीत चुका है परंतु इन कैंडिडेट्स को ज्वाइंनिंग नहीं दी गई।
इन कैंडिडेट्स ने प्राइवेट स्कूलों से भी रिजाइन कर दिया है। नए सत्र से प्राइवेट स्कूल वाले इन्हें अपने स्कूल में भी नहीं ले रहे। हालात यह है कि न तो इन्हें प्राइवेट स्कूल वाले रख रहे हैं और न ही ज्वाइनिंग लैटर मिल रहा है। इन अध्यापकों ने बताया कि वे कई बार पंचकुला हरियाणा कौशल रोजगार निगम के दफ्तर के भी चक्कर लगा चुके हैं। टीचरों ने सरकार के प्रति तीव्र रोष प्रकट किया है। टीचरों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उन्हें एक अप्रैल से ज्वाईनिंग करवाई जाये।
About The Author














