2020-21 का बकाया मुआवजा, 2022 में मौसम व पाले से बर्बाद हुई फस्लों की गिरदावरी व 17 मार्च को हिसार में आये भारी अंधड़ व ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों व चना, गन्ना की पूर्ण रुप से बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने व 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा को लेकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिये, मनरेगा 200 दिन के काम को लेकर 600 रुपये मजदूरी को लेकर 5 अप्रैल को दिल्ली में विशाल रैली करेंगे। इस रैली के लिये किसान सभा हिसार तहसील में सैंकड़ों माटरसाईकिल का जत्था रायपुर गांव से चला। इस जत्थे का नेतृत्व जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने किया। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल व तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया।

जत्थे को गांव रायपुर के पूर्व सरपंच बलबीर सिंह व मनफूल सिंह मिठारवाल ने झंडी दिखाकर किया। मोटरसाईकिलों का जत्था रायुपर से चलकर छोटी सातरोड़, डाबड़ा, मिरकां, मंगाली, डाया, हरिता, स्याहड़वा, बूरे, दुबेटा, बालावास, भोजराज, दाहिमा होता हुआ लाडवा पहुंचा। रात्रि विश्राम उपरांत जत्था 28 मार्च को जत्था लघु सचिावलय से चलेगा जो गांव गंगवा, देवां, मुकलान, भेरिया, पनिहार, चौधरीवास, चिड़ौद, कालवास, सिंघराण, चारनौंद, पायला, तलवंडी तक जाएगा। मोटरसाईकिल जत्थे में मा. ओमप्रकाश सैनी, सतबीर रोहिल, सज्जन सिंह कालीरावणा, राजबीर सरपंच, ईश्वर सिंह ग्रेवाल, राम लाडवा, नरेन्द्र सिंह, वजीर सिंह, सतपाल शर्मा, सतपाल श्योराण, प्रवीन कालीरावणा, मा. रामकुमार न्यौली, सरजीत प्रधान डाबड़ा, डॉ. ललित शर्मा, पूर्व सरपंच जय सिंह कालीरावणा, मा.दलीप सिंह मिरकां, महेन्द्र सिंह नम्बरदार, विनोद सातरोड़, नेकीराम डाबड़ा आदि चल रहे हैं।
About The Author














