हरियाणा के हिसार के जुगलान गांव सोनू जांगड़ा जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गया। सोनू जांगड़ा को उनके गांव जुगलान में अंतिम विदाई दी जाएगी। सोनू 2016 में आर्मी में भर्ती हुआ था।

फिलहाल वे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तैनात था। सोनू कांगड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए उनके गांव के अलावा आसपास के गांव के लोग शामिल हो रहे हैं। जब सोनू कांगड़ा का शरीर गांव में पहुंचा तो युवाओं ने शहीद सोनू अमर रहे, भारत माता की जय के नारे से गांव गूंज गया ।

सोनू जांगड़ा जुगलान गांव का भांजा है। पिता की मृत्यु के बाद वह अपने नाना के घर रहने लगा वही उसका लालन-पालन हुआ। शहीद सोनू जांगड़ा का अंतिम संस्कार भी गांव जुगलन में किया जाएगा।
About The Author














