हरियाणा में हिसार गांव कंवारी में हुए 8 मार्च को फाग के दिन गोलीकांड में अब गंभीर रूप से घायल कर्ण के चाचा और गांव में सरपंची का चुनाव लड़ने वाले सुरेश कुमार दुहन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर मंगलवार को गांव कंवारी के ग्रामीण हिसार के आईजी कार्यालय में एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिले और कंवारी गोलीकांड में आरोपित लोगों को गिरफ्तार करने और धमकी देने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की।

जान से मारने की धमकी देने के मामले में हिसार की अनाज मंडी चौकी में शिकायत दर्ज की गई। जिस पर पुलिस ने सोमवार रात को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज एफ.आइ.आर. के अनुसार सुरेश कुमार दुहन ने बताया कि वह गांव कंवारी का स्थाई वासी है। वह अपने पिताजी को दिखाने के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में गया हुआ था तभी उसे सोमवार सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर अपने मोबाइल नंबर 9812880720 पर किसी अनजान नंबर 8930217802 से फोन पर बोलने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। और मुझ पर पीतल उतारने की धमकी दी। फोन पर उसने मुझे अभद्र भाषा भी बोली है और यह भी कहा है कि मैं पहले चेतावनी दे करके ही मारता हूं, तो तुझे चेतावनी दे दी है अब तेरे गोली मारूंगा। इसके बाद इसी नंबर से 9:07 पर फिर से फोन आया और उपरोक्त नंबर पर बोलने वाले ने मुझे फिर से जान से मारने की धमकी दी। मैं धमकी देने वाले इस व्यक्ति को नहीं जानता हूं, ना ही मेरा इससे कभी कोई किसी प्रकार का संपर्क हुआ है। लेकिन फिर भी यह व्यक्ति मुझे धमकी दे रहा है।

सुरेश कुमार दुहन ने बताया कि उसने अभी सरपंची का चुनाव लड़ा था और उसके बाद चुनावी रंजिश के चलते 8 मार्च को फाग के दिन मेरे भतीजे करण को गांव के वर्तमान सरपंच संजय उर्फ नरसिंह की साजिश से उसके बेटे पुनीत ने अंधाधुंध गोलियां मारने का काम किया था। मुझे यह जो फोन पर धमकी दी गई है इसका कनेक्शन भी उक्त गोलीकांड से ही हो सकता है। मुझे धमकी मिलने से जान का खतरा है, भविष्य में अगर मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार उक्त लोग होंगे जो मुझे धमकी दे रहे हैं या कहीं से दिलवा रहे हैं।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिलने वालों में पूर्व जिला पार्षद शमशेर सिंह दुहन, सुरेश कुमार दुहन, सुबे सिंह नंबरदार , सुरेश शर्मा, कुलबीर ढांडा, राजेंद्र दुहन, शीला देवी, प्रमिला देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author














