हरियाणा के हिसार में 24 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर कैथल के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार इस दौरान आरोपित से बार बार प्रेग्नेंट हुई लेकिन जबरदस्ती गर्भपात की गोलियां खिला देता। बीते डेढ़ साल से शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर गया। युवती ने बताया कि दोनो की मुलाकात चंडीगढ़ जाते समय हुई थी। इस मामले में सिटी थाना पुलिस ने आरोपित युवक चरणजीत व उसके परिवार पर मामला दर्ज कर लिया है।

युवती की युवक से बस में हुई मुलाकात
24 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह फतेहबाद की रहने वाली है लेकिन बीते कुछ वर्षो से हिसार में रह रही है। करीब डेढ़ साल पहले अपने परिवार सहित बस से चंडीगढ़ जा रही थी उसी दौरान बस में कैथल के चरणजीत उर्फ सोनू व उसका दोस्त रोहित भी बस से चंडीगढ़ जा रहे थे तब चरणजीत ने उससे फोन नं० ले लिया और बस से उतर कर दोनों चले गए। फिर चरणजीत उर्फ सोनू उसके पास बार बार फोन करने लगा और उसे मिलने के लिए बुलाने लगा। इस दौरान चरणजीत ने कहा तुमसे प्यार हो गया है।
पहले युवक ने किया प्रपोज
युवती के अनुसार चरणजीत उर्फ सोनू ने बताया कि किसी काम से वह और उसका दोस्त हिसार आ रहे है। हिसार आने पर चरणजीत ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता हूँ। युवती ने बताया कि लेकिन उसने चरणजीत से शादी करने के लिए मना कर दिया। चरणजीत ने कहा कि कोई बात नही चलो दोस्त के होटल में जाकर बैठते है।
बेहोश कर की युवती से की जबरदस्ती
होटल में पहुंचने के बाद वह चरणजीत उसे होटल के कमरे में ले गया। इसके बाद वह नीचे जाकर कॉल्ड ड्रिक ले आया मुझे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिससे वह बहोश हो गई। और करीब 1 घंटे बाद जब होश आया तो उसके साथ गलत काम भी किया हुआ था फिर वह बोला सॉरी उससे गलती हो गई।
युवती को लव मैरिज का दिखाए सपने, बनाई अश्लील वीडियो
चरणजीत ने उससे कहा कि इस घटना के बारे में किसी को नही बताना उसके पास अश्लील फोटों व विडियों है। इसके बाद उसने विडियों डिलिट करवाने के बहाने उसे बुलाने लगा। इस दौरान चरणजीत उर्फ सोनू ने आश्वासन दिया और कहा कि हम ठीक 2 महीने बाद एक दूसरे से शादी कर लेंगे।
कुछ दिन बाद चरणजीत ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उससे लव मैरिज करेगा और उसने अपने वकील से भी शादी की बात कर रखी है। 22 मार्च 2023 को चरणजीत से बात की तो उसने लव मैरिज करने से भी इंकार कर दिया।

गर्भपात की खिलाई गोलियां, जान से मरने दी धमकी
युवती ने बताया कि इसी बीच चरणजीत से 3-4 बार प्रेग्नेंट हुई और वह उसे काफी होटलों में ले जाकर मिलता था। मैं जब भी प्रेग्नेंट होती तो वह मुझे गर्भपात की गोलियां खाने को मजबूर करता।लगभग डेढ़ साल तक शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया।अब चरणजीत व उसके परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया और अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है।
About The Author














