हरियाणा के हिसार में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम पांच बजे आजाद नगर में एक स्वीटस संचालक की दुकान पर रेड करके मिठाईयां जब्त की। गौड़ मिष्ठान भंडार पर मालिक अशोक कुमार मौके पर ही मिले।

संयुक्त टीम ने निरीक्षण के दौरान मिष्ठान भंडार में पनीर 4.5 किलोग्राम, मावा 20 किलोग्राम, गुलाब जामुन 50 किलोग्राम व रसगुल्ले 60 किलोग्राम मिले। स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भवन ने पनीर, मावा, गुलाबजामुन एवं रसगुल्लों के कुल 4 सैंपल लिये गये। सैंपलों को लैबोरेट्री में परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मिष्ठान भंडार में एक कढाई में 10 लीटर उबला तेल मिला। फूड सिक्योरिटी ऑफिसर हिसार ने डिजिटल ऑयल मीटर द्वारा चैक किया। यह 10 लीटर तेल, 5 किलोग्राम मावा व 2 डिब्बे पेस्ट्री खाने योग्य ना होने एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए जाने के कारण गड्ढ़े में डालकर नष्ट करवाया गया।

वही दुकान में दो घरेलू गैस सिलिंडर, गैस भट्ठी पर चलती हालत में तथा दो घरेलू गैस सिलिंडर खाली पाए गये। घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों में करना पाए जाने पर दुकान मालिक अशोक कुमार के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
About The Author














