श्री श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार ने आज अपने कार्यालय में सात वर्ष की नन्ही परी सियाज पुनिया, गांव डाटा को अपने कार्यालय मे सम्मानित किया ।

उन्होंने नन्ही परी सियाज द्वारा ड्रग के प्रति लोगो को जागरुक करने के अभियान बारे साथ आए लोगों से जानकारी ली व बच्ची से भी उनके अभियान बारे बाते की । ड्रग के प्रति लोगो को प्रेरित करने बारे तैयार बच्ची का भाषण भी सुना । नन्ही परी की समझ व भाषा शैली से प्रभावित होकर सियाज को अपने कार्यालय में सम्मानित किया व उसे हिसार मंडल के ड्रग मुक्त अभियान की ब्राड एम्बेसडर भी बनाया । बच्ची को प्रयास संस्था की सदस्य बनाया व प्रशंसा पत्र भी दिया गया।

इतना ही नही बच्ची को सम्मान देते हुए एडीजीपी स्वयं उसे कार्यालय से बाहर, गाड़ी तक छोड़ने आए ।
About The Author














