माननीय एडीजीपी श्रीकांत जाधव, भा.पु.से. हिसार मंडल हिसार के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस जिला हांसी के थाना बास क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर -9, पर हांसी से दिल्ली मार्ग पर पिपला पुल नाका के पास अवैध रूप से चल रही शराब की दुकान को चैक किया।

ठेका संचालक के पास कोई अधिकृत परमिट, लाइसेंस नही था जो अवैध रूप से चला रहा था। शराब की दुकान से देशी व अंग्रेजी शराब बेचते हुए अमित उम्र 21 वर्ष पुत्र कृष्ण वासी गांव फरमाना जिला रोहतक को मौके पर काबु किया गया है। जिसके कब्जा से 50 बोतल अंग्रेजी, 43 बोतल देशी शराब व 29 बोतल बीयर कुल 122 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जिससे पूछताछ जारी है। थाना बास पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
About The Author














