श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार ने आज हिसार के गांव ढंढूर मे बने गौ अभ्यारण का दौरा किया व गौ अभ्यारण की व्यवस्था, गायों के रखरखाव व उपलब्ध संसाधनों बारे जानकारी ली । उन्होंने गौ अभ्यारण मे ही आयुक्त नगर निगम प्रदीप दहिया, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, प्रमुख गौ सेवक राजेन्द्र गावडिया व अन्य हिसार के गणमान्य व्यक्तियों व गौ सेवकों से बैठक कर, गौ अभ्यारण की क्षमता बढ़ाने व व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य गौ सेवा के मुद्दो पर भी बैठक की।

उन्होने कहा की गौ सेवा के पुण्य कार्य मे सबको अपनी आहुति देनी होगी गौ सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है । प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ अधिकारियों को भी स्वच्छ मन से बेहतर प्रयास करने होगे।

उन्होने कहा की शहर को बेसहारा पशुओ से मुक्त करने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। अब पशुओं के बेहतर रखरखाव का इंतजाम होते ही शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने का कार्य शुरू किया जायेगा। पशुओं को लावारिश हालात मे छोडने वालो को चेतावनी के साथ-साथ समय दिया गया था कि वे अपने पशुओं के रखरखाव का इंतजाम कर ले।

अब उन्हे दिया गया समय समाप्त हो चुका है, अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा जो पशुओं को खुले मे छोडते है। उन्होंने कहा शहर मे ऐसे अवैध बाड़ो की पहचान कर ली गई है व पशुओं पर लगे टैगों से उनके मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्ती बरती जायेगी
About The Author














