हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाल ही में बेमौसमी बरसात एवं ओलावृष्टि से हो रहे रबी फसल के नुकसान के कारण हरियाणा सरकार द्वारा 3 अप्रैल से क्षतिपूर्ति पोर्टल को पुन: किसानों के लिए खुल जाएगा। जिन भी किसानों को फसल खराबे के कारण नुकसान हुआ है उन सभी किसानों को सरकार द्वारा पूरा मुआवजा दिया जाएगा। सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिये गए है और फसल नुकसान जिलेवार रिव्यू किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर किसानों की फसल के नुकसान की पूरी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। उप मुख्यमत्री ने यह बात उचाना विधानसभा क्षेत्र में अपने दौरे के दूसरे दिन गांव बधाना में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में मॉडल ई-लाईब्रेरी स्थापित की जाएगी। यह लाईब्रेरी उन सभी गांवों में खोली जाएगी जिस गांव की पंचायत चौपाल,स्कूल,आंगनवाडी केन्द्र पंचायत भवन तथा ग्राम सचिवालय इत्यादी सार्वजनिक भवनों मे अतिरिक्त कमरा या हाल उपलब्ध करवाएगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया ये सभी लाईब्रेरी इन्टरनेट वाईफाई,एलईडी स्क्रीन,कम्पयूटर जैसी सभी अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं लैस होंगी। इन लाईब्रेरियों की स्थापना से गांव के पढ़े लिखे लडके और लड़कियों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गांव दर गांव ई-लाईब्रेरी बनाने के फैसलें पर मोहर लगाते हुए केद्र सरकार ने भी वर्तमान बजट में इसे पहली पांच प्राथमिकताओं में शामिल किया है।
About The Author














