हरियाणा के हिसार के ढ़ढूर के पास हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक समय रहते कार से बाहर निकल गया। घटना की जानकारी कार चालक ने डायल 112 पर दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। चालक ने फायर बिग्रेड को फोन किया। कुछ ही समय में फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया ।

चलती कार से निकलने लगा धुआं
हिसार में रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वह किसी से हिसार दौलतपुर जा रहे थे। इस दौरान वह ढ़ढूर पुल को क्रोस लुवास विश्वविद्यालय के पास ही पहुंचा था कि कार चलाते समय झटके लगने लगे और कुछ ही सेकेंड के बाद कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। गाड़ी को हाइवे किनारे लगाने लगा तभी आग की लपटे उठनी लगी। समय रहते कार से बाहर निकल गया। इसके बाद पुलिस व फायर बिग्रेड को फोन किया।

चालक मनोज कुमार ने बताया कि करीब 6 महीने पहले ही सेकंड हैंड आई—10 कार खरीदी थी। इससे पहले कोई ऐसी घटना नही हुई थी। चालक ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि शार्ट शर्किट के कारण चलती कार में आग लगी है। आग से कार का अगला भाग पूरी तरह से जल चुका है। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामला की जांच कर रही है।
About The Author














