हरियाणा के हिसार में प्राइवेट स्कूल की छात्रा को अंजान लड़के द्वारा ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। छात्रा के अनुसार एक अंजान लड़का उसके मोबाईल पर अश्लील विडियों भेजी इसके बाद पैसे की डिमांड की। छात्रा ने दबाव में घर से पैसे व सोने के आभूषण निकाल कर लड़के के कहने पर घर के पास खाली प्लांट में फिकवाएं। इसके बाद लड़का पैसे लेकर फरार हो गया। छात्रा के माता—पिता ने घर से पैसे व आभूषण गायब होने पर छात्रा से पूछा तो सारी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

स्कूली छात्रा ने पुलिस को बताया कि आज से लगभग 6 महीने पहले Telegram App पर किसी अज्ञात लड़के ने उसके मोबाइल पर Massage किया। लड़के ने उसपर दोस्ती के लिए दबाव बनाया और मोबाइल पर गंदी-गंदी फोटो भेजने लगा। छात्रा ने कहा कि इसके बाद दोस्ती के लिए मना कर टेलीग्राम से उसको ब्लॉक कर दिया।
उसके बाद कुछ ही दिन बाद उसी मोबाइल के Whatsapp के माध्यम से मैसेज आया कि या तो मिलने आ जाओ नहीं तो तुम्हारी फोटो एडिट करके न्यूड फोटो वायरल कर दूंगा। छात्रा के अनुसार वह डर गई। वह पैसे की डिमांड करने लगा। उसकी डिमांड पर लड़के के कहे अनुसार 75,000 रूपए अपने घर के पीछे फेंक दिए। उसके बाद उसने और पैसे की डिमांड की तो छात्रा ने अपनी मां की सोने की चैन,6 अंगूठी व एक लॉकेट व Braslet व कानों के टोप्स उसके कहने पर घर के पीछे फेंक दिए।

छात्रा ने बताया कि इसके बाद उसका वह नंबर ब्लॉक कर दिया। उसके बाद वह मुझे अलग-अलग नंबरों से Massage करने लगा। इसके बाद एक प्राइवेट Academy के नंबर से Whatsapp के माध्यम से उसे डराया व धमकाया व 17000 रूपए की डिमांड की। 17 मार्च को लड़के उसकी एक फोटो एडिटिंग कर भेजी और एक लाख रूपए की डिंमाड की। इसके बाद लड़के के कहे अनुसार बालसमंद रोड पर एक खाली प्लाट में पैसे फेंक दिए। वह घर आई तो पता चला कि मम्मी पापा आपस में बात कर रहे थे कि घर में चोरी आज फिर हो गई है।इसके बाद माता पिता को सारी घटना के अवगत करवाया। थाना सिविल लाईन पुलिस ने छात्रा की शिकायत 354D, 385 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














