लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एस.पी. गोयल की प्रेरणा एवं लायन पवन सरदाना के प्रयासों से नये लायंस क्लब-हिसार डायमंड का शुभारंभ किया गया। लायन प्रवीन नारंग को नये क्लब का प्रधान नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त प्रधान प्रवीन नारंग ने 20 से अधिक सदस्यों को जोडक़र हिसार डायमंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें लायन धर्मेन्द्र मलिक को सचिव, लायन सुरेश कथूरिया को कैशियर, लायन अंकुश मेहता को पीआरओ और लायन रमेश मेहता को एमएसओ नियुक्त किया गया। न्यू लायंस क्लब हिसार डायमंड ने आज अपने पहले प्रोजेक्ट की शुरुआत बाई पास स्थित श्रीकृष्ण कपिला गौशाला में चारा एवं गुड़ की सेवा करके शुरु की। इसके लिये क्लब की ओर से गऊशाला को ग्यारह हजार रुपए की सहयोग राशि भी भेंट की गई। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। लायंस क्लब हिसार डायमंड के प्रधान लायन प्रवीन नारंग ने कहा कि हमारा क्लब आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के लिये सदैव तत्पर रहेगा।

गौशाला में गौ सेवा करने के मौके पर क्लब के रीजन चेयरमैन लायन सुनील नागपाल व जोन चेयरमैन लायन राजेश बहार, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन भारत भूषण के अलावा लायन भारत मेहता, लायन सुमित पाहुजा, लायन आशीष मेहता, मुनीष सरदाना ने भी विशेष योगदान दिया।
About The Author














