हरियाणा के हिसार जिले में दो अलग अलग जगहों पर पुलिस कर्मचारियों की वर्दी फाड़ने व उनके साथ गाल गलौच करने का मामला सामने आए है। पहला मामला उकलाना थाने का है जहां पुलिस कर्मी रात को गश्त पर थे इस दौरान एक बाइक सवार ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने हांसेवाला गांव के सुल्तान पर मामला दर्ज किया है। वही दूसरा मामला शहर के बाहर क्वार्टर का है जहां जागरण में झगड़ा कर रहे युवक को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी दी।एचटीएम थाना पुलिस ने प्रीतम नाम के युवक पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर्मचारी तरसेम ने अपनी शिकायत में बताया कि वह SPO शमशेर सिंह के साथ गस्त पड़ताल व रात्री गस्त के लिए उकलाना बस अड्डा पर सरकारी गाड़ी के साथ खड़े थे। रात्रि करीब 10 बजे हांसेवाला गांव का सुल्तान जो उकलाना मंडी में रहता था वह आते ही कहने लगा कि तुमने क्या बिगाड़ लिया। आपकी पुलिस ने उसे पहले भी PO के मुकदमा में गिरफ्तार किया था। उसकी तो जमानत हो गई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बाद हमने उसको अनसुना करके वहां से शहर की तरफ गस्त करने लग गए। थोड़ी देर बाद दोबारा से वह अपना मोटर साईकिल लेकर आया और हमारी PCR के आगे लगाकर हमें गालियां देने लगा। जब SPO शमशेर सिंह ने नीचे ऊतर कर उसको समझाने की कोशिश की तो उसने SPO शमशेर सिंह की वर्दी की कॉलर पकड़ ली और SPO शमशेर सिंह के साथ हाथापाई करने लगा। जब SPO शमशेर सिंह ने इसका विरोध किया तो उसके मुंह पर थपड़ मारा।
पुलिस कर्मी तरसेम ने बताया कि उसके बाद गाड़ी को साईड में लगाकर SPO शमशेर सिंह को उससे छुड़वाया और छुड़वाने के बाद सुलतान सिंह कह रहा था कि तुम पुलिस वालो को जान से मारकर रहूंगा। उकलाना थाना पुलिस धारा 186, 353, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वही हिसार के एचटीएम थाना को दी शिकायत में पुलिस कर्मचारी राय सिंह ने बताया कि भगत सिंह की गली न.4 में जागरण हो रहा था। उस समय राहुल नाम के लड़के का फोन आया कि यहां प्रीतम नाम का लड़का झगड़ा कर रहा है और उसे पकड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर अपने साथी पुलिस कर्मचारी प्रदीप कुमार के पास मौके पंहुचे। झगड़ा कर रहे प्रीतम को साथी पुलिस कर्मी ने पकड़ा तो प्रीतम ने कर्मी प्रदीप की वर्दी फाड़ दी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने लगा।
पुलिस कर्मी राय सिंह के अनुसार प्रीतम ने कहा कि अगर किसी ने उसे पकड़ा तो उसे जान से मार दे। इसके बाद साथी पुलिस कर्मी की मदद से प्रीतम को काबू कर लिया। एचटीएम थाना पुलिस ने पुलिस कर्मी राय सिंह की शिकायत पर धारा 323,332,353,186,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














