हिसार के लाधड़ी टोल पर सिरसा के रहने वाले युवक से मारपीट कर अपहरण करने का मामला सामाने आया है। युवक के अनुसार उसके जानकार दीपक व उसके साथियों ने उसका पीछा कर अग्रोहा टोल उसकी गाड़ी के आगे पीछे गाड़ी लगाकर रोका व मारपीट की।इसके बाद दीपक उसे गाड़ी में डालकर फतेहाबाद एक फेक्ट्री में ले जाकर बंद कर दिया। इस दौरान पैसे की लेन—देन के राजीनामा लिखवाकर छोड़ दिया। इस मामले में अग्रोहा पुलिस ने दीपक,हरीश सहित 6—7 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह सिरसा के रहने वाले संदीप गर्ग का ड्राईवर है। संदीप गर्ग जो चांदी का काम करते हैं और वह उसका सामान सप्लाई करता है। 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे वह,सिरसा के राजकुमार और शनलाल के साथ फतेहाबाद गया था। इस दौरान उसकी गाड़ी में संदीप गर्ग व सतीश उर्फ सोनू के चांदी सामान रखा हुआ था। करीब 11:45 पर अपनी गाड़ी में बैठा था तो फतेहाबाद का रहने वाला दीपक उसके पास आया और उसे नीचे उतारने की कोशिक करने लगा।

संदीप कुमार के अनुसार दीपक के इरादे ठीन ना लगने पर उसने गाड़ी को भगा लिया और दीपक ने गाड़ी को पीछे लगा दी। दोपहर 12:30 बजे अग्रोहा के टोल नाका जब पहुंचा और गाड़ी टोल नाका क्रॉस करने लगी तो उसकी गाड़ी के आगे एक कार लगा दी। जिसमें से 5 लड़के नीचे उतरे। इस दौरान गाड़ी पीछे करने लगा तो पीछे दीपक ने गाड़ी लगा दी। इसके बाद दीपक अपने साथियों के साथ कार से उतरे और उसे गाड़ी से निकालकर मारपीट करने लगे।

संदीप ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दीपक ने उसे अपनी गाड़ी में डालकर फतेहाबाद ले आया। इसके बाद उसे व उसके दोनो साथियों को लेकर भट्टू रोड़ फैक्ट्री के पास ले आए और उसकों फैक्ट्री के एक कमरा में बंद कर दिया। इसके बाद पैसे के पुराने लेन देन के बारे दीपक ने उससे राजीनामा लिखा कर उसकी गाड़ी व सामान देकर छोड़ दिया। घायल संदीप कुमार के इलाज के लिए उसके साथी सिरसा हस्पताल में ले गए। अग्रोहा पुलिस ने संदीप की शिकायत पर धारा 147/149/323/341/342/365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














