हरियाणा सरकार ने आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी है। हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह का तबादला पलवल हो गया। वही करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया को हिसार भेज दिया है। इससे पहले भी गंगाराम पुनिया हिसार के पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपनी सेवाए दे चुके है। गंगाराम पुनिया ने सन 2020 में हिसार में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला था। वही हिसार की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ की ट्रांसफर फरीदाबाद हो गई है।

हांसी एसपी का तबादला
हांसी पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत का भी तबादला हो गया है अब वे दादरी में अपनी सेवाएं देगी। सन 2020 से हांसी में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल रखा था। वही करनाल के पुलिस अधिक्षक मकसूद अहमद अब हांसी के नए एसपी होगे।
33 आईपीएस और 15 एचपीएस अफसरों के तबादले की पूरी लिस्ट
About The Author














