हरियाणा के हिसार में गुप्त सुचना के आधार पर एडीजीपी की टीम ने सैक्टर 13 स्थित गोल्डन वुड होटल पर छापामारी कर वहां पर हुक्के, डीजे तम्बाकु के कई ब्रांड कब्जा मे लिये । उक्त होटल में 4 युवा भी मौके पर टीम ने पकडे जो शराब के नशे मे चूर थे व हुक्के का सेवन रहे थे । होटल में युवको ने कई स्थानो पर उल्टी की हुई थी । सभी पकडे गये युवा हिसार मे पढाई के लिये आये हुये थे ।

युवाओ को पथभ्रष्ट करने के लिये चलाये जा रहे इस अवैध अड्डे पर टीम ने दूसरी बार रेड की है व उक्त होटल के मालिक को भी काबु किया है जिसके खिलाफ थाना सिविल लाईन हिसार मे कार्रवाई की जा रही है ।
About The Author














