हरियाणा में हुई बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू व सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है। इस कड़ी में हिसार में आमआदमी पार्टी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और स्पेशल गिरदावरी की मांग करते हुए किसानों को तुंरत प्रभाव से मुआवजे की मांग की। आप नेता संजय बूरा ने बताया कि बारिश से बीते दिनो सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ था वही बीते दिनों ओलावृष्टि से गेंहू व सरसों करीब 80 प्रतिशत तक फसल खराब हो चुकी है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवाएं।

आप नेताओं ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम आज जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। हमारी मांग है कि किसानों को बकाया मुआवजा नही मिला है उसे भी तुरंत प्रभाव से सरकार किसानों मुआवजा राशि दे। नेताओं ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही सरकार खराब फसलों की गिरदावरी नही मिलती तो आप पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी।
आप नेता विरेंद्र शर्मा ने कहा कि हिसार के साथ साथ पूरे हरियाणा में सरसों की फसल खराब है। मौजूदा मुख्यमंत्री केवल हेलीकॉप्टर से तो कही सरसों के खेत में फोटो खिचाने का काम करते है। लेकिन धरातल पर कुछ कार्य नही होता है। हमारी मांग है किसानों को 50 हजार रूपए किसानों को प्रति एकड़ मुआवजा दे।
About The Author














