हरियाणा के हिसार के खरकड़ा गांव में चिकन लेने गए एक ग्राहक पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। 55 वर्षीय ग्राहक ओमप्रकाश के अनुसार चिकन कार्नर चलाने वाले साहिल से चिकन लेने के लिए गया था इस दौरान साहिल और उसकी दुकान में बैठे सोनू नाम के लड़के ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान साहिल ने मुर्गी काटने वाली छुरी उसके हाथों की उंगलियों पर मारी। शोर मचाने पर जब बचाव के लिए उसके दोनों बेटे वहां आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बरवाला पुलिस ने घायल ओमपकाश की शिकायत पर साहिल, सोनू ,रोहित व रोहित के भाई पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए बयान में औमप्रकाश ने बताया कि वह खरकड़ा गांव का रहने वाला है। शाम को 7 बजे गांव में ही साहिल की दुकान चिकन लेने गया था साहिल ने कहा कि कुछ देर में चिकन तैयार करके तुम्हारे घर भिजवा देंगे। लेकिन करीब 7.30 बजे तक घर पर इंतजार करने के बाद फिर से साहिल की दुकान चिकन लेने के लिए गया तो साहिल बोला कि अभी चिकन खत्म हो गया है। तेरे लिए बरवाला से मंगवा दूंगा। ओमप्रकाश ने साहिल से कहा कि तुमने कहा था कि आपके लिए चिकन तैयार कर रहा हूं तो किसी और को कैसे दे दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार इसके बाद साहिल की दुकान में बैठा सोनू उससे झगड़ा करने लगा। सोनू व साहिल दोनो हाथापाई पर उतर आए। साहिल ने मुर्गे काटने वाली छुरी उसके दोनो हाथों पर मारी और सोनू ने उसकी पीठ पर सरिया मारा। ओमप्रकाश ने बताया कि वह डर के मारे भागने लगा। दुकान से बाहर आकर शोर मचाया तो उसके दोनो बेटे उसे बचाने के लिए वहां आएं। तो रोहित व उसके भाई ने उसको व दोनो बेटों के साथ मारपीट की। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। घायल ओमपकाश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बरवाला पुलिस ने धारा 323,324,341,506,34 के तहत हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














