परिवार गया था बाहर, घर का ताला तोडक़र घर की सारी टूंटियां चुराने का मामला सामने आया है

हरियाणा के हिसार सिरसा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में म.नं. 173 निवासी रिछपाल सिंह सिवाच ने बताया कि उनका परिवार किसी काम से गांव गया था पीछे से चोर उनके घर का ताला तोडक़र सभी टूंटियों के साथ अन्य सामान भी चुरा कर ले गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की हुई है। रिछपाल सिंह ने बताया कि कालोनी में अकसर नशे के आदि असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं इसलिए पुलिस को गश्त बढ़ाकर ऐसे लोगों से पूछताछ करनी चाहिए।

सीसीटीवी में कैद चोर
नजदीक के सीसीटीवी कैमरी में दो संदिग्ध लोगों की तस्वीर भी कैद हुई है जिसके बारे में भी पुलिस को सूचित किया गया है लेकिन फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने मांग की कि हाउसिंग बोर्ड में पुलिस की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके
About The Author














