हरियाणा के हिसार में 23 वर्षों से जनहित के कार्यों में अग्रणी संस्था ‘सेवा फाउंडेशन’ हिसार का आज पुनर्गठन करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संजय डालमिया को अध्यक्ष तथा दीपक गर्ग व सत्यपाल अग्रवाल को मुख्य संरक्षक बनाया गया। बुधवार को स्थानीय दयानन्द महाविद्यालय रोड स्थित अग्रवाल कालोनी में ‘सजग’ के कार्यालय वास्तु हब पर सजग के प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सत्यपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से संजय डालमिया को अध्यक्ष तथा संजय गर्ग और गोपाल मित्तल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में दीपक गर्ग झज्जर वाले व सत्यपाल अग्रवाल को मुख्य संरक्षक एवं दयानंद बंसल व विनोद गोयल को संरक्षक बनाया गया। विरेन्द्र गुप्ता को महासचिव, दुनीचंद गोयल को कोषाध्यक्ष एवं रतन बंसल खेड़ा वाले को सचिव का प्रभार दिया गया।

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष संजय डालमिया ने कहा कि सभी से विचार-विमर्श करके शीघ्र शेष कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। इस के अलावा मुझे जो जिम्मेदारी दी है वह उसे बखूबी निभाएंगे व जनहित में समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे। बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त राम निवास गर्ग, प्रेम गर्ग, दीपेश केडिया, रमेश अग्रवाल, जितेंद्र ऐरन आदि उपस्थित थे।

संस्था के मुख्य संरक्षक सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि संस्था 2000 से मृत्यु उपरांत नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करना सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाना ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाना व सामाजिक धार्मिक कार्यों का आयोजन करवाने सहित स्वावलंबन, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दीपक गर्ग व संजय डालमिया की नई टीम संस्था के जनहित कार्यों में ओर गति के साथ कार्य करेगी।
About The Author














