दी हरियाणा कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी एंप्लाइज यूनियन की आज हैफेड प्रबंधन के साथ पंचकूला में बैठक संपन्न हुई किन्तु कमीशन न बढ़ाए जाने तथा कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण वार्ता विफल रही। यह जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलजीत शर्मा व प्रदेश महामंत्री हनुमान गोदारा ने मीडिया बताया कि यूनियन द्वारा पिछले 2 वर्षों से गेहूं फसल की खरीद का कमीशन बढ़ाने तथा कर्मचारियों की मांगों को लेकर के कई बार ज्ञापन दिए गए, हैफेड प्रबंधन के साथ बैठकर हुई, लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही हैफेड प्रबंधन की ओर से नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि गत 18 मार्च को नरवाना प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 1 अप्रैल 2023 से कमीशन न बढ़ाने पर गेहूं खरीद कार्य समिति कर्मचारियों द्वारा नहीं करने का नोटिस हैफेड प्रबंधन को दिया गया था उसी पर बातचीत के लिए आज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को हैफेड एम.डी. की ओर से वार्ता हेतु बुलाया गया था किंतु बैठक में गेहूं खरीद का कमीशन बढ़ाने पर कोई सहमति नहीं बनी।

इसी प्रकार समिति कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग का लाभ देने, हैफेड में स्नढ्ढ के पदो पर समिति कर्मचारियों को समायोजित करने, हैफेड की आम सभा बुला करके डिविडेंड जारी करने, एमडीएम की सप्लाई के लिए मिलने वाले ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस में बढ़ोतरी करने, हैफेड द्वारा समितियों को बोगस भुगतान दिखा करके इनकम टैक्स एक्ट की धारा 194 के अंतर्गत 0.1 प्रतिशत की अवैध कटौती पर रोक लगाने इत्यादि मुद्दों को लेकर कोई सहमति बैठक में नहीं बनी इसलिए यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि कल से ही गेहूं खरीद का कार्य कमीशन की दर बढ़ाने तक समिति कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जाएगा इससे मंडियों में किसानों को जो परेशानी होगी उसके लिए हैफेड प्रबंधन तथा हरियाणा सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगी बैठक में सुरेंद्र मलिक संगठन मंत्री, अर्जुन सिंह कार्यालय सचिव, नरेश कुमार कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार व रामफल कार्यकारिणी सदस्य दीपक मंगला प्रचार सचिव बैठक में उपस्थित रहे।
About The Author














