हरियाणा में हिसार के अग्रोहा धाम में भव्य रुप से हनुमान जन्मोत्सव व पूर्णिमा पर छप्पन भोग, भंडारा, सवामणी, भव्य भजन कार्यक्रम व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देशभर में आस्था का केंद्र बना हुआ है। देश व विदेश से वैश्य समाज और प्रभु भक्त परिवार सहित हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान जी के मंदिर का भव्य सुंदरीकरण करवाया जा रहा है और एक साथ 400 व्यक्तियों के खाने के लिए कंप्लीट ए.सी. भोजनालय कक्ष 4 महीने के अंदर-अंदर तैयार हो जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी की संचालित झांकियां व श्री भगवान रामचंद्र जी की संचालित झांकियो का सुंदरीकरण करवाया गया है।

बजरंग गर्ग ने बताया कि कलाकारों द्वारा कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आना है, आज हनुमान जन्मोत्सव है, छम छम नाचे देखो वीर हनुमान, करदो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएगा, आपकी कृपा से सब काम हो रहे हैं करते हो मेरे बाबा मेरा नाम हो रहा है, काली कमली वाला मेरा यार है, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भजनों पर भक्तजन काफी देर तक झूमते रहे। बजरंग गर्ग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व पट्टा पहना कर सम्मानित किया और देश में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहे और देश पहले से ज्यादा तरक्की करें उसके लिए देवी-देवताओं के मंदिर में प्रार्थना की।

प्रमुख समाज सेवी प्रवीण सिंगला हांसी की तरफ से छप्पन भोग व सवामणी का भोग लगाया गया। भजन सम्राट मोहन तनेजा एंड कंपनी ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर ऋषि गर्ग, प्रवीण गर्ग, रवि गर्ग,अनंत अग्रवाल, निरंजन गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, अजय सिंगला, सुमित मित्तल, नरेश अग्रवाल,घनश्याम बेंगलुरु, महेश अग्रवाल मथुरा, रमेश बंसल दिल्ली, हर पतराय टाटिया राजस्थान, विपिन गोयल यूपी, सवरूप चंद सिंगला पंजाब आदि समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।
About The Author














