हरियाणा में हिसार के हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान, ऋषि नगर में हनुमानजी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर के महासचिव सुभाष टीनू आहूजा ने बताया कि जन्म उत्सव की शुरुआत राजकुमार सेतिया, प्रेम असीजा, मनोज नागपाल, राजेंद्र सोनी, यादव असीजा, बिट्टू तनेजा, विकास ठुकराल, जगदीश गांधी ने 11 हनुमान चालीसा पाठ के साथ की।

उसके बाद भजन गायक सुभाष टीनू आहूजा ने सबके मंगलमय जीवन व हर घर में खुशियां हो, की प्रार्थना की। छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। महोत्सव में नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना के अलावा मनोहर मोर्चा की पूरी टीम, स्माइल क्लब के सदस्य, हेल्थ इज वेल्थ क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जवाहर गांधी, नरेश वधवा, दीपक पोपली, हरीश चौधरी, सुरेंद्र बजाज, महेश चौधरी सुशील गोयल सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
About The Author














