पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, ललित दलाल HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार वांछित ईनामी आरोपियो की गिरफ़्तारी मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल छिल्लर, प्रभारी, एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व मे STF टीम गुरुग्राम ने बहुचर्चित हत्या कांड सुखबीर चेयरमैन उर्फ सुखी की हत्या में शामिल काफी दिनों से फ़रार चल रहे वांछित अपराधी व विक्रम उर्फ पपला गैंग के शार्प शूटर व् 10-10 हजार रुपए के ईनामी

ये भी देखिए : होटल में एडीजीपी टीम का छापा, 7 युवक व 1 महिला आपत्तिजनक हालत में मिले जानिए पूरा मामला
राहुल पुत्र राम नरेश निवासी गाव लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर राज. हाल नगला कॉलोनी फरीदाबाद व अंकुल पुत्र लच्छी राम निवासी गाव रतनपुर की ढाणी कादरपुर थाना सेक्टर-65 गुरुग्राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी अंकुल व राहुल उक्त की गिरफ़्तारी के लिये ADGP Crime, Haryana द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं । आरोपी अंकुल व राहुल सुखवीर चैयरमेन की हत्या करने मे शामिल रहा हैं । योजना मुताबिक विक्रम उर्फ पपला गैंग के सदस्यों ने दिनाँक 01.09.2022 को सुखवीर उर्फ सुख्खी की रेमण्ड शोरूम गुरुग्राम मे गोली मारकर हत्या कर दि थी । यह उल्लेखनीय हैं की अभियोग मे अब तक 16 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा चुका हैं ।
जिसके खिलाफ निम्नलिखित आपराधिक मामले दर्ज हैं :-
01. FIR No. 163/2021 U/S 323, 325 ipc थाना बादशाहपुर गुरुग्राम
02. FIR No. 216 दिनांक 01-09-2022 U/S 302, 120B, 34 IPC & 25-54-59 A. Act PS सिविल लाईन गुरुग्राम
About The Author














