हरियाणा के हिसार में श्रीकांत जाधव, भा.पु.से. एडीजीपी हिसार मंडल हिसार के निर्देशन में स्पेशल टीम डीएसपी अशोक कुमार मुख्यालय हिसार के नेतृत्व में ने इन आउट कैफे नजदीक राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालसमंद रोड हिसार के पास अनैतिक कार्य व हुदगबाजी करते हुए कैफे संचालक सहित 8 लड़कों व एक महिला को राउंड अप किया गया है। थाना शहर हिसार पुलिस द्वारा अगामी कार्यवाही की जा रही है।

एडीजीपी की टीम ने कैफे हाउस पर मारा छापा, एक महिला सहित 5 काबु
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने दिन में सडको पर भी अभियान चलाया हुवा था जिसमे सीलिंग प्लान के तहत सिरसा चुंगी हिसार नाका चैकिंग करते हुए। सीलिंग प्लान चैकिंग समय 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे था।

About The Author














