हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने कैमरी रोड से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में आरोपी वार्ड नंबर 4 भूना, फतेहाबाद निवासी संदीप को थाना आजाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 215 3 मार्च 23 में गिरफ्तार किया गया है।

उप निरीक्षक नर सिंह ने बताया कि थाना आजाद नगर हिसार में गांव बुरे निवासी राकेश कुमार ने 02 अप्रैल 2023 को कैमरी रोड, हिसार से उसका मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उससे चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित अन्य 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी आरोपी संदीप कुमार मेहनत मजदूरी का काम करता है और नशे का आदि है। आरोपी ने नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हे अपने घर में छुपाया था। पुलिस टीम ने आरोपी के घर से चोरी शुदा 4 मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के बारे में की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ये
सभी मोटरसाइकिल अलग अलग जगह से चोरी किए है :-
- दिनांक 16.9.2022 को आरोपी में एक मोटरसाईकल अनाज मण्डी हिसार से चोरी किया था।
2.दिनांक 8.03.2023 को आरोपी ने जिन्दल पुल के पास से एक मोटरसाईकल चोरी किया था। - दिनाक 02.04.2023 को आरोपी ने कैमरी रोड हिसार से एक मोटरसाइकिल चोरी किया था।
- बरामद चौथे मोटरसाइकिल के बारे में आरोपी को याद नही कि उसने इसे कहा से चुराया। उसने यह चोरी नशे की हालत में की थी।
आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
About The Author














