थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने सिविल ठेकेदार के बेटे के अपहरण मामले में चौथे आरोपी कृष्ण नगर हिसार निवासी दीपक को थाना अर्बन एस्टेट में आईपीसी की धारा 365/364A/34 IPC के तहत अंकित अभियोग संख्या 629 दिनाक 21.10.2022 में गिरफ्तार किया गया है।

उप निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि कृष्ण नगर हिसार निवासी दीपक ने 21 अक्टूबर को डिफेंस कॉलोनी निवासी अक्षय, राधेश्याम और के साथ मिलकर सिविल ठेकेदार संदीप के साथ मिलकर जगदीश के बेटे अमित का अपहरण किया था। उपरोक्त अभियोग में डिफेंस कॉलोनी निवासी अक्षय, राधेश्याम और मात्रश्याम निवासी संदीप दारिवाला को पहले की गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना अर्बन स्टेट हिसार में जगदीश कुमार वासी लाडवा ने उसके बेटे के अपहरण के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में जगदीश कुमार ने बताया कि वह सिविल ठेकेदार है और उसका काम सीआरडी कंपनी जिंदल पुल पर चल रहा है। वह काम उसका लड़का अमित करता है।
STF ने किए ईनामी बदमास गिरफ्तार, चैयरमेन की हत्या करने मे शामिल थे
एक साल पहले हमारा काम अक्षय बराला के साथ इकट्ठा था। इसके बाद हम दोनों अलग हो गए। हमारा काम अच्छा चल रहा है जिस कारण अक्षय बराला द्वेष रखने लगा। 21 अक्टूबर को समय करीब 7:30 पर अक्षय बराला ने संदीप दारीवाला और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी कैरेटा गाड़ी में एच आर डी बैंक के सामने से उसके बेटे अमित अपहरण कर लिया। दी गई शिकायत पर पुलिस ने अक्षय बराला, संदीप दारीवाला व अन्य पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया।

उप निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि पुलिस द्वारा की जांच में सामने आया था कि अमित और अक्षय बराला पहले साथ में ठेकेदारी का काम करते थे । इनका आपस में पैसे का लेनदेन था। अक्षय बराला, राधेश्याम, दीपक और संदीप दारीवाला अमित का अपहरण कर उसे गांव गड़वा, शिवानी ले गए और वहा बंदी बनाया। आरोपियों ने अमित का फोन छीन लिया और फोन से गांव गड़वा में 6 लाख रुपए ट्रांसफर किए और उसे इधर उधर घुमाते रहे। पैसे ट्रांसफर के बाद अमित को मिग्नी खेड़ा गांव में छोड़कर चले आए और उसका फोन साथ ले गए। उसके बाद आरोपियों ने उसके फोन से ओर 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए। पुलिस ने आरोपियों द्वारा ट्रांसफर किए गए रुपए फ्रीज करवा दिए थे। आरोपी दीपक को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।
About The Author














