हरियाणा में हिसार में थाना उकलाना पुलिस ने4 मार्कोच रात को भट्टा बस्ती उकलाना में जागरण के दौरान हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों तलवंडी राणा हिसार निवासी सागर और सोनू को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 302/114/147/148/149 के तहत अंकित अभियोग संख्या 91 दिनाक 05.04.2023 में गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया है। इनके साथ ही पुलिस टीम ने वारदात में शामिल 3 नाबालिग आरोपियों को भी अभिरक्षा में लिया है।
बड़ी खबर :- हरियाणा में सीआईए और बदमाशों की मुठभेड़, बदमास को लगी गोली जानिए पूरा मामला

थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना उकलाना में पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भट्टा बस्ती उकलाना निवासी लविस की लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई है और उसकी डेड बॉडी सीएचसी, बरवाला के रखी हुई है। सूचना पर सीएचसी, बरवाला पहुंची पुलिस टीम कोभट्टा बस्ती उकलाना निवासी लखन ने शिकायत दी कि 04.04.2023 की रात में उसके घर के पड़ोस में जागरण का आयोजन था । जिसमे वे तीनों भाई और बस्ती के काफी व्यक्ति आय हुए थे। लखन का छोटा जगजीत भाई हुक्का भरने के लिए चोपाल में गया, वहा उपरोक्त आरोपियों ने जगजीत को थप्पड़ मारें। शिकायतकर्ता लखन के दूसरे भाई लेविस ने उपरोक्त आरोपियों से जगजीत को थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो आरोपियों ने लेविस को पकड़ लिया और इनमे से एक आरोपी ने लेविस पर चाकू से वार किए। जिसकी वजह से लेविस की मौत हो गई।
ये था पूरा मामला :- जागरण में मारी छुरी, लड़के की मौत, पुलिस जांच में जुटी

उप निरीक्षक अशोक ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि जागरण के दौरान हुए झगड़े में चाकू के वार से लेविस की मौत हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया है। आरोपी सागर और सोनू के पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है और नाबालिक आरोपियों को जेजे बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत कर आब्जर्वेशन होम भेजा गया।
About The Author














