हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का एक्सीडेंट रविवार को हुआ। वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बुरा का रविवार को हिसार के नजदीक घिराए गांव में स्वागत का कार्यक्रम था।
हरियाणा में खुलेंगे 270 नए पीएम-श्री स्कूल, जीरो ड्रॉप आउट नीति पर किया जा रहा काम-सीएम

जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। बरवाला के मतलोडा गांव के पास उनकी गाड़ी के आगे एक नील गाय आ गई। जिससे टकराने से एयर बेग खुल गए जिसके कारण हुड्डा बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी में रवाना किया गया।
24 अप्रैल हिसार आएगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, दीक्षांत समारोह में होगी मुख्यातिथि

हाल ही में स्वीटी बूरा ने दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलो भार में मेडल जीता था। मेडल जीतने के बाद स्वीटी बुरा पहली बार हिसार अपने पैतृक गांव मैं पहुंच रही थी। जिनके स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में भूपेंद्र सिंह हुड्डा समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
मंत्री अनिल विज का अनोखा अंदाज, इस बार कड़े तेवर नही कुछ और बना चर्चा का विषय जानिए
दहेज में #BMW न मिलने पर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर दूल्हा फरार, जानिए पूरा मामला
About The Author














