हरियाणा हिसार के थाना आदमपुर पुलिस ने भादरा रोड, मंडी आदमपुर से एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान भादरा रोङ, नजदीक FGM कालेज मन्डी आदमपुर मौजुद थी कि उसी समय शहर मन्डी आदमपुर की तरफ से नौजवान लङका आता दिखाई दिया।
हवाई फायर करने के मामले में दो गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्तौल बरामद

जो सामने पुलिस टीम को देख असहज हो अचानक से वापस जाने लगा। जिसे शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लाइनपार मंडी आदमपुर निवासी रुपेश उर्फ भकलु बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर रुपेश उर्फ भकलु के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर रुपेश उर्फ भकलु के खिलाफ थाना आदमपुर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख की मांगी फिरौती,आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने कहा है कि आरोपी से बरामद अवैध पिस्तौल के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल आदमपुर निवासी एक युवक से लिया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है मामले में आगामी जांच जारी है।
हरियाणा के पूर्व सीएम की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे जानिए कहां जा रहे थे
About The Author














