हरियाणा के हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पटेल नगर हिसार में हवाई फायर करने के मामले में दो आरोपियों शास्त्री नगर हिसार निवासी आर्यन उर्फ सावन और सचिन को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 285/34 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 137 दिनाक 07.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
अवैध पिस्तौल सहित एक युवक गिरफ्तार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले में जांच कर रहे मुख्य सिपाही संदीप ने बताया कि आरोपी आर्यन उर्फ सावन और सचिन ने स्कूटी पर सवार हो 06.07/04/2023 की रात्रि को पटेल नगर हिसार में दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर किया था। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्कूटी और दो अवैध पिस्तौल बरामद किए है जिनमे से एक पिस्तौल आरोपियों ने वारदात के प्रयोग किया था। उल्लेखनीय है कि पीएलए पुलिस चौकी में पटेल नगर हिसार निवासी भारत ने 06..07/04/2023 की रात को स्कूटी सवार दो युवकों द्वारा गली में दहशत फलाने के लिए हवाई फायर करने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख की मांगी फिरौती,आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

जांच अधिकारी मुख्य सिपाही संदीप ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी आर्यन उर्फ सावन और सचिन पर पहले भी लड़ाई झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा
बालसंमद नहर में मिला युवक का शव, दिल्ली में करवाता था इक्जाम की तैयारियां
ईश्वर के स्वर में डूबने का मार्ग है ब्रह्म-नाद ध्यान : ओशोधारा
About The Author














