हरियाणा के सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें सीआईए सिरसा सदर हिसार क्राइम ब्रांच टीम के संयुक्त अभियान से आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
ईश्वर के स्वर में डूबने का मार्ग है ब्रह्म-नाद ध्यान : ओशोधारा

एसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हनीप्रीत ने 6 मार्च को कंप्लेंट दर्ज करवाई थी कि किसी अनजान व्यक्ति ने मेरे नंबर पर कॉल कर रहा है और मैसेज कर रहा है 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है हमारे पास कंप्लेंट पहुंची तो तुरंत एफ आई आर दर्ज की और हमने सीआईए टीम सदर टीम को लगाया सभी टीमों के कोआर्डिनेशन से जो मुख्य आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार डबवाली का रहने वाला है। पहले वह डेरा का फॉलोवर था। इसकी कोई पुरानी रंजिश थी और कर्जा चढ़ा हुआ था इसलिए इसने यह स्टेप लिया।
हरियाणा के पूर्व सीएम की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे जानिए कहां जा रहे थे
सोशल मीडिया से इसने लोरस बिश्नोई से भी कांटेक्ट किया वहां से व्हाट्सएप नंबर लेकर प्रदीप ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। प्रदीप का कहना है कि इसके डेरे के साथ पुरानी कोई रंजिश है इसकी पूछताछ जारी है और डिटेल में की जाएगी अभी तक इसके साथ दूसरे किसी की भी होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रदीप के खिलाफ पूरे सबूत इकट्ठे किए गए हैं और प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है।

शिकायत में हनीप्रीत ने बताया कि 5 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि मैं लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से दीपा बोल रहा हूं और मैंने 4 लोगों को टारगेट किया हुआ है जिसमें आपका नाम भी शामिल है 50 लाख रुपए दे दो न देने की सूरत में जानवर जान से मारने की धमकी
दहेज में #BMW न मिलने पर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर दूल्हा फरार, जानिए पूरा मामला
About The Author














