हरियाणा के हिसार की राजगढ़ रोड़ स्थित बालसंमद नहर में करीब 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव की सूचना आजाद नगर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस की जांच में युवक की पहचान संदीप सैनी रूप में हुई। मृतक बरवाला का रहने वाला था।मृतक के भाई प्रदीप सैनी के बयान आजाद नगर थाना पुलिस ने इत्तफाकिया कार्यवाही की है।

एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि नहर में एक युवक का शव तैर रहा था। इस दौरान नहर के पास से गुजरने वाले युवक ने शव को देखा और डायल 112 को सूचना दी। शव को देख लगता है कि युवक कुछ घंटों पहले ही नहर में गिरा है। मृतक के पैरों में चपल है।

उन्होने बताया कि मृतक की जेब से कुछ पैसे व बैक की पर्ची मिली है। उस पर्ची पर एक फोन नंबर लिखा है।
जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के अनुसार मृतक संदीप शनिवार सुबह घर से निकला था। काफी समय से दिल्ली रहता था और बीते कुछ महीनों से बरवाला में रह रहा था। संदीप बच्चों को पेपरों की तैयारी करवाता था। बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा थ।
About The Author














