अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल श्रीकांत जाधव द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए तनाव रहित जीवन शैली पर कार्यरत संस्था संयम एवं हैप्पी लाइफ काउंसलिंग रिसर्च सेंटर वास्तु हब की ओर से आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संयम के लाइफ काउंसलर, सजग के प्रदेशाध्यक्ष, सेवा फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवं सेंटर के वास्तु प्लानर सत्यपाल अग्रवाल अपनी सहयोगी डिजाइनर एवं संयम की सचिव रमन गोदारा खौथ के साथ आज एडीजीपी श्रीकांत जाधव से उनके कार्यालय मिले तथा आम जन के लिए अमन चैन व सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
AlSo Read :-2 करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियन नागरिक पकड़ा, हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाही

AlSo Read :- एडीजीपी की टीम ने की रेड पकड़े चार युवा व होटल मालिक जानिए पूरा मामला
इस अवसर पर सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल श्रीकांत जाधव ने कार्यभार सम्भालते ही हिसार मण्डल के पांचों जिलों को अपराध मुक्त करने व अपराधिक प्रवृति के लोगों पर अकुंश लगाने के लिये प्रभावी प्रयास शुरु कर दिए हैं। उनके मार्गदर्शन मे खुले में शराब, कारों में बार,थानो में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा रहा है। शहरों की समस्या व अव्यवस्था चैक करने के लिये स्वयं सड़कों पर निकल रहें हैं। युवाओं व आम आदमी से संवाद कर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। सड़कों पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए स्वयं भी आगे आकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।
AlSo Read :-होटल में एडीजीपी टीम का छापा, 7 युवक व 1 महिला आपत्तिजनक हालत में मिले जानिए पूरा मामला
हमारी मां बहनें व आम आदमी अपने आप को सुरक्षित समझे ऐसा माहौल तैयार कर रहें हैं। इनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर हिसार मंडल के लोग हृदय से इनका सम्मान कर रहे हैं। इनकी विशेष कार्यशैली के लिए आज संयम तथा वास्तु हब की ओर से इन्हें सम्मानित किया गया।
AlSo Read :- महिलाएं कब होती हैं ज्यादा खुश और कब होती हैं दुखी…, घरों में लगाए जायेगें हेप्पीनेस चार्ट
About The Author














