हरियाणा पुलिस सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोनीपत मे रोहट नहर के पास कन्हैया होटल में हुए गैंग रेप के आरोपी सुखबीर उर्फ संजय को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी सुखबीर उर्फ संजय पर हरियाणा पुलिस की ओर से मोस्ट वांटेड घोषित करके पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। उपरोक्त अभियोग में पूर्व में गिरफ्तार दोनों अपराधियों वीरभान निवासी झरोठी व जशमेर उर्फ जस्सा निवासी गाँव नदीपुर माजरा को माननीय अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

पुलिस अधीक्षक, जयवीर राठी, HPS, एवं उप-पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप कुमार HPS, के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एसटीएफ सोनीपत इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीन की टीम ने सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के गांव नदीपूर माजरा निवासी सुखबीर उर्फ संजय को आज जोधपूर राजस्थान से धर-दबोचा। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले 4 साल से गुजरात, जयपूर, अजमेर, जोधपूर राजस्थान मे ठिकाने बदल- बदल कर रह रहा था।

जिला सोनीपत के महिला थाना में दर्ज अभियोग संख्या 44 दिनांक 13.07.2019 धारा 376डी,506 भारतीय दंड संहिता व् SC ST Act महिला थाना, सोनीपत मे उपरोक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आयुक्त, सोनीपत के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए 5,000/- रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की गई थी।
About The Author














