हरियाणा के यौन हिंसा आरोपी मन्त्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल व हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर 12 अप्रैल को प्रदेश भर में जिला स्तर पर सामूहिक उपवास कार्यक्रम रखें जाएंगे। प्रेस को जारी बयान में जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ ने कहा कि 29 दिसम्बर 2022 को जब से यह मामला मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया, तबसे न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले हरियाणा भर में यौन हिंसा के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।

मंत्री के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज हुए 104 दिन हो गए हैं परंतु अब तक चंडीगढ़ पुलिस द्वारा चालान पेश नहीं किया गया है। भाजपा सरकार ने आरोपी मंत्री संदीप सिंह को न तो मंत्रिमंडल से हटाया है और न ही गिरफ्तारी की है। चंडीगढ़ पुलिस ने मंत्री संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग के लिए चंडीगढ़ कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसकी 13 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई है। इस पूरे मामले में भाजपा सरकार मंत्री संदीप सिंह को बचाने के लिए हर औच्छा हथकंडा अपना रही है।

दूसरी तरफ पीडि़ता व उसके परिवार को यातनाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। यहां तक कि पिछले दिनों पीडि़ता को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीडि़ता ने अपने बयानों में साफ-साफ कहा है कि मंत्री संदीप सिंह ने उसके कपड़े फाड़े और बलात्कार करने की कोशिश की। इसके बावजूद एफआईआर में बलात्कार के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी गई है। सत्तासीन भाजपा सरकार और पूरी सरकारी मशीनरी पीडि़त महिला को न्याय सुनिश्चित करने की बजाय यौन हिंसा आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बचाने में लगी हुई है। भाजपा सरकार व प्रशासनिक मशीनरी के इसी महिला विरोधी रवैये के खिलाफ राज्य कमेटी के आह्वान पर 12 अप्रैल को प्रदेश भर में जिला स्तर पर उपवास कार्यक्रम होंगे। जिला उपायुक्त कार्यालय हिसार पर प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपवास रखा जाएगा।
Also Read :- दहेज में #BMW न मिलने पर दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर दूल्हा फरार, जानिए पूरा मामला
About The Author














