हिसार के गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यायल में चपड़ासी के पद पर लगवाने के नाम पर कनौह गांव के युवक से 70 हजार रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक ने सीएम विंडों भी लगाई। सिविल लाइन पुलिस ने युवक पुनीत की शिकायत पर मनीष, शिवकुमार, कविता, मनदीप के खिलाफ धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read :-प्राइवेट प्रकाशन 3 पुस्तको की कीमत दो हजार रुपये, जबकि एनसीईआरटी 150 रुपये क्या है मामला जानिए

Also Read :-स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 के समापन समारोह में पहुंचे डब्ल्यू डब्ल्यू ई के चैंपियन द ग्रेट खली
चपरासी के पद पर किया था आवेदन
सीएम विंडो में दी शिकायत में शिकायतकर्ता पुनित ने बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में चपरासी की पोस्ट निकली हुई थी जिसमें उसने भी फार्म भरा था एक दिन उसके पास एक युवक का फोन आया जिसने स्वंय का नाम मनीष बताया और कहा वह उसका GJU में चपरासी के पद पर चयन करवा देगा उसका यूनिवर्सिटी में एक जानकार है वह बहुत बड़े पद पर नियुक्त है जिसका नाम उसने भी शिवकुमार बताया।
पैसे लेकर कटवाएं चक्कर
शिकायत कर्ता ने बताया कि मनीष उसका नंबर दिया। जिसके बाद वह 4 फरवरी 2023 को चपरासी पर पद की नियुक्ति की यूनिवर्सिटी में बुलाया जब यूनिवर्सिटी में गया तो उन्होंने फोन पर मुझे सर्वर डाउन की दिक्कत बताई। इसके बाद इन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर मुझसे 70,000 रूपए बैंक खाते में डलवा लिए जिसकी रिसिप्ट उसके पास है इसके पश्चात उन्होंने मुझे दो-तीन दिन तक नौकरी लगवाने के नाम पर चक्कर कटवाएं व मुझसे मिलने का वादा करके बाकी रुपयों की मांग करने लगे।उन्होंने मुझसे दोबारा 70,000 की और मांग की वह बताया कि कुल 1,50,000 में वह उनका काम करवा देंगे अगर तुमने मुझे बाकी के 80,000 नहीं दिए तो वह प्राप्त हुए 70,000 नहीं देंगे।
Also Read :- सोनीपत का मोस्ट वांटेड चढ़ा एसटीएफ सोनीपत के हत्थे, गैंग रेप मे चल रहा था फरार

धोखाधड़ी की शिकायत एसपी को दी
मुझे पता चला कि मेरे साथ किसी ने फ्राड व धोखाधड़ी की है व नौकरी लगवाने के नाम पर फ्राड और धोखाधड़ी करके मुझसे 70,000 नगद लूट लिए गए हैं। इसके पश्चात मैं सीधे हिसार एसपी साहब के पास एक शिकायत मेरे साथ हुए फ्राड की देकर आया जो कि डाउन मार्क होकर GJU हिसार चौकी में आ गई व GJU हिसार चौकी वालो ने मेरी शिकायत को अग्रोहा थाना में भेज दिया। अग्रोहा थाने में उसकी सुनवाई नही हुई।
Also Read :- यौन हिंसा आरोपी हरियाणा के मन्त्री संदीप सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला स्तर पर सामूहिक उपवास
अग्रोहा थाना पुलिस ने नही किया सहयोग
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार हो चुका हूं पुलिस प्रशासन थाना अग्रोहा के व्यवहार से खासकर एएसआई लखाराम के व्यवहार से अत्यंत परेशान वह हुं व डिप्रेशन का शिकार हो गया हूं। श्रीमान जी मैंने यह बात मेरे माता-पिता को भी नहीं बताई है। सिविल थाना पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत मनीष,शिवकुमार,कविता,मनदीप के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read :- एडीजीपी श्रीकांत जाधव को उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था ने किया सम्मानित
About The Author














