थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने शिव नगर मिलगेट निवासी सन्नी का अपहरण कर चोटे मारने के मामले तीन आरोपियों शिव कॉलोनी हिसार निवासी सौरभ, सनी,और रोशन को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 148/149/323/365/341 के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 182 दिनाक 08.04.2023 में गिरफ्तार किए गए है। साथ ही इसी मामले में दो नाबालिग आरोपियों को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
Also Read :- यूनिवर्सिटी में चपड़ासी लगवाने के नाम पर युवक को लगाई मोटी चपत जानिए पूरा मामला

एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने रंजिशन योजनानुसार शिव नगर निवासी सन्नी को फोन कर टाटा टेलमास कंपनी के पास बुलाया और उसका अपहरण कर उसे सूर्यनगर हिसार में रजवाहा पर लेकर गए। वहा आरोपियों ने सन्नी के साथ मारपीट कर उसे चोटे मारी। वारदात से 7/8 महीने पहले शिव कॉलोनी निवासी सनी ने अपने साथियों सहित शिव कॉलोनी निवासी और मामले आरोपी सौरभ को चोटे मारी थी। जिसकी रंजिश में उपरोक्त आरोपी सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर सन्नी का अपहरण किया और उसे चोटे मारी।
Also Read :- यौन हिंसा आरोपी हरियाणा के मन्त्री संदीप सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला स्तर पर सामूहिक उपवास

Also Read :- सोनीपत का मोस्ट वांटेड चढ़ा एसटीएफ सोनीपत के हत्थे, गैंग रेप मे चल रहा था फरार
आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है व नाबालिग आरोपियों को आब्जर्वेशन होने भेजा गया। उल्लेखनीय है कि थाना अर्बन एस्टेट हिसार में सनी की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था।
Also Read :-एडीजीपी श्रीकांत जाधव को उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था ने किया सम्मानित
About The Author














