हरियाणा में हिसार के थाना आदमपुर पुलिस टीम ने बांडाहेड़ी निवासी दीपक की हत्या के मामले में 2 साल से भगोड़े वांछित आरोपी शिव कॉलोनी, मंडी आदमपुर निवासी प्रदीप उर्फ मनिया को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 364/365/302/201/148/149/120बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 421 दिनांक 30.10.2020 में गिरफ्तार किया गया है।
Also Read :- सोनीपत का मोस्ट वांटेड चढ़ा एसटीएफ सोनीपत के हत्थे, गैंग रेप मे चल रहा था फरार

उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी प्रदीप उर्फ मनिया ने अपने साथियों सहित बांडाहेड़ी निवासी दीपक उर्फ बच्ची का अपहरण कर हत्या की थी। पुलिस इस मामले में पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी प्रदीप उर्फ मनिया वारदात के बाद फरार हो गया था। इस दौरान वह गुरुग्राम व राजस्थान की अलग अलग जगहों पर छिपता रहा।
Also Read :- यूनिवर्सिटी में चपड़ासी लगवाने के नाम पर युवक को लगाई मोटी चपत जानिए पूरा मामला
अभी हाल में ही वह वापस आदमपुर आया था। जहा से पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी लड़ाई झगड़े के दो व आर्म्स एक्ट के अभियिगो में भी वांछित है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
About The Author














