स्वैच्छिक सामाजिक संस्थाओं सजग, सेवा फाउंडेशन एवं यज्ञ-हवन विश्व कल्याण ने मांग की है कि भारी संख्या में बढ़ रहे मच्छरों की रोकथाम व खात्मे के लिए तुरंत ठोस उपायों पर काम करने की आवश्यकता है।

सजग के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल ने कहा है कि अभी तक जिले में मलेरिया व डेंगू आदि की सूचना नहीं है पर परिवर्तनशील मौसम के चलते पूरे जिले में मच्छर व मक्खियां पनपने लगी है और कई क्षेत्रों में तो मच्छरों की जबरदस्त भरमार हो गई है इसलिए बिमारी की पुष्टि होने पर फोगिंग करने की बजाय तुंरत सभी क्षेत्रों में फोगिंग सहित सभी आवश्यक उपायों की व्यवस्था करवाई जाये ताकि समय रहते मच्छर जनित बिमरीयों से बचा जा सके। अग्रवाल ने कहा है कि इस समय मच्छर जनित बिमारयां पनप कर बढ़ रहे कोरोना संकट के साथ ओर ज्यादा मुश्किलें बढ़ाने का कारण बन सकती हैं।

सत्य पाल अग्रवाल ने नागरिकों से भी अपील की है कि इस समय बिमारियों से बचाव के लिए अपने स्तर पर भी ध्यान दें। कोरोना पर जारी गाइडलाइंस को निभाने के साथ साथ अपने घरों व कार्य स्थलों के अंदर व आसपास पूरी सफाई रखें , गमलों ,गड्डो, पूराने पड़े समान आदि में पानी इकट्ठा न होने दें , कूलर का पानी बदलते रहें। वातावरण को शुद्ध एवं विषाणु मुक्त रखने के लिए हर रोज़ सायं हवन करें या उपले, कपूर, गुगल, लोबान आदि का धूपिया खेवें ।
About The Author














