श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार ने हिसार मंडल का चार्ज संभालते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिये थे। उन्होंने उसी दिन ही हिसार शहर मे दल- बल के साथ स्वयं सांयकालीन गस्त कर खुले मे शराब पीने वालों व सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों की हेकड़ी निकाल दी थी । उन्होंने अपने सरकारी न0 8814011000 को लोगों की शिकायत एवं सूचना के लिये जारी किया है व लोगो से अपनी समस्या इस सम्पर्क सूत्र पर देने बारे अपील की थी । उनके चार्ज लेते ही हिसार मंडल के लोगो ने कार्यालय द्वारा जारी सम्पर्क सूत्र पर स्टीक सूचना दी व एडीजीपी द्वारा गठित टीम ने हाथो- हाथ सूचना पर कार्रवाई की जो लगातार जारी है । उनके मार्गदर्शन मे टीम ने शहर ही नहीं अपितु हिसार मंडल के कस्बो व गांवो तक रेड कर नाजायज शराब की दूकानो, देह व्यापार सहित अन्य अनैतिक कारोबार जैसे सट्टा, जुआ खेलने वालो पर भी सख्त कार्रवाई की है । उनकी विशेष टीम द्वारा लगातार इस दिशा में व्यापक अभियान चलाया हुआ है।
Also Read :- यौन हिंसा आरोपी हरियाणा के मन्त्री संदीप सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर रखा उपवास

एडीजीपी की टीम द्वारा पिछले एक महीने के दौरान ( 11 मार्च से 11 अप्रैल तक ) हिसार मंडल मे मिली सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हिसार मंडल मे कुल 54 केस दर्ज किये व 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जिला हिसार में एडीजीपी की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये विभिन्न धाराओं के तहत कुल 25 केस दर्ज किये, जिनमे से आबकारी अधिनियम के तहत 05 केस दर्ज कर 06 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। खुले मे शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने के जुर्म में 69 को गिरफ्तार किया गया व उक्त केस मे विभिन्न धाराओं के तहत 06 केस भी दर्ज किये गये। जुआ व सट्टा अधिनियम के तहत 06 केस दर्ज कर 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मौके पर 1,47,862 की धनराशि बरामद की गई। अनैतिक कारोबार चलाने के जुर्म मे जिला हिसार मे 06 मुकदमे दर्ज कर 23 पुरुषो व 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया है । अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी के दौरान अवैध तरीके से बिहार से लाये गये 497 रेबीज के इंजेक्शन भी टीम ने बरामद किये गये है।
पुलिस जिला हांसी में खुले मे शराब पीने के जुर्म में 02 केस दर्ज कर 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आबकारी अधिनियम को तहत 02 मुकदमे दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जा से 140 बोतल शराब बरामद की है। हांसी मे अनैतिक कारोबार करने के जुर्म मे 01 मुकदमा दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला जींद मे एडीजीपी की विशेष टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जा से 56 बोतल शराब बरामद हुई है । सट्टा खाईवाली मे भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिला में अनैतिक कारोबार करने के जुर्म मे एक मुकदमा दर्ज कर 03 महिलाओं सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला फतेहाबाद मे एडीजीपी की टीम ने जुआ, सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 05 केस दर्ज कर 35 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जा से 16,56,320 रुपये की धनराशि पुलिस ने जब्त की। अनैतिक कारोबार के जुर्म मे भी जिला में एक केस दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । विशेष टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है व उसके कब्जे से 02 अवैध पिस्टल व 06 कारतूस बरामद किये है।
Also Read :-बिंदर दनौदा, सपना चौधरी ने किया बॉलीवुड अभिनेता के साथ शूट, जानिए हरियाणवी छोरे का धमाल
जिला सिरसा मे विशेष टीम ने अनैतिक कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक केस दर्ज कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमे 01 महिला व 05 पुरुष शामिल है। जुआ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए टीम मे 04 केस दर्ज कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है व उनके कब्जे से 104225 रुपये की धनराशि बरामद की है। टीम ने सूचना के आधार पर अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुये 02 केस दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
About The Author














