उपायुक्त उत्तम सिंह ने गिरदावरी के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों खराब मौसम के कारण से प्रभावित हुई फसलों की गिरदावरी के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का जवाब यदि संतोषजनक नहीं पाया गया तो उन्हें चार्जशीट किया जाएगा।

वे शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फसल खरीद प्रबंधन तथा गिरदावरी कार्यों सहित अन्य राजस्व मामलों की समीक्षा की गई । इसके उपरांत आयोजित बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, हैफेड व खरीद कार्यों से जुड़े अन्य अधिकारियों को मंडियों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ फसल खरीद करने और जल्द से जल्द लिफ्टिंग करते हुए किसानों का भुगतान करने की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंडियों में 4 से साढ़े 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना है जो पिछले वर्ष के मुकाबले कहीं अधिक है। पिछले वर्ष मंडियों में लगभग दो लाख 58 हजार मैट्रिक टन गेहूं आया था। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष अभी तक 39026 मेट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है । बैठक में जिले में भूमियों के कलेक्टर रेट निर्धारण को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, अश्विर नैन तथा विकास यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
About The Author














