हरियाणा के हिसार कैंट में आर्मी के 29 वर्षीय जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक फौजी झज्जर का रहने वाला है। सुसाइड नोट के अनुसार मृतक दीपक ने अपने रिश्तेदारों को 70 लाख रूपये उधारे दिए थे। जिसके बाद उन्होने रूपए देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। परेशान दीपक ने हिसार कैंट में रात को फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक के भाई संजय के बयान पर सदर पुलिस ने धारा 306,34 के तहत 8 पर मामला दर्ज कर लिया है।

रिश्तेदारों को दिए 70 लाख उधार
सदर थाना पुलिस को दिए बयान में संजय कुमार ने बताया कि वह झज्जर जिले का रहने वाला है और बीजेपी पार्टी में आईटी सेल का काम करता है उसका बड़ा भाई आर्मी में क्लर्क के पद पर हिसार कैंट में तैनात है। हाल ही में उसका भाई छुट्टी पर घर आया था तो वह परेशान रहता था। जब परेशानी का कारण पूछा तो भाई दीपक ने बताया था कि सोमबीर, अन्नु, सतबीर, ओमी, सुमनलता व जितेंद्र,जोनी व लक्की को पैसे उधार दिए थे जब पैसे वापिस मांगे तो उन्होने उसे जान से मारने की धमकी दी।
परेशान दीपक ने लगाई फांसी
शिकायतकर्ता संजय के अनुसार जिसके कारण दीपक परेशान रहता था। हमारे परिवार वालो ने भाई दीपक को समझाया।इस दौरान उसका भाई छुट्टी खत्म होने पर 12 अप्रैल को वापिस अपनी डयूटी पर हिसार कैंट में आ गया। 14 अप्रैल को रात 8 बजे उसके पास कैंट से फोन आया कि उसके भाई दीपक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Also Read :- विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी , मामला दर्ज

मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला हैं। सुसाइड नोट—
मै दीपक S/O राजकुमार गाँव गुढा का निवासी हुॅ। जो कि पिछले एक महीने से अन्नु D/o सोमबीर,ओमी W/o सोमबीर, सोनू(सतबीर) S/o जागेराम,गांव दादरी के निवासी है और इनके साथ जोनी ( झज्जर), लक्की ( झज्जर) जितेन्द्र S/o बलवीर( गुढा) सुमनलता W/o जितेन्द्र के द्वारा मानसिक रुप से ह्रास किया जा रहा हु मुझे बार बार मारने की कहा जा रहा है क्योकि इन सभी लोगो ने मुझसे करीब 70 लाख रुपएं लिये हुए है ओर अब मुझे से सब मारने की कोशिश कर रहे है ओर बार-बार ये बोल रहे है कि आपने आप मर जा इन सभी से दुखी होकर मैं जो भी कदम उठा रहा हुं उसके सभी जिम्मेदार ऊपर लिखे लोग है जिस प्रकार ये मुझे परेशान कर रहे है इन सभी से दुखी होकर मे मरने जा रहा हु आप से आग्रह है कि इन पर जल्दी से कोई कार्यवाही की जाए ताकि मेरे परिवार को ओर नुकसान ना करे। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी दीपक,
About The Author














